मुजरिया। ईद-उल-जुहा एवं कावड़ यात्रा को लेकर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने पीस कमेटी की बैठक आहूत की। जिसमें सभी समाज के धर्मगुरु एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान श्याम नारायण नायब तहसीलदार सहसवान थाना में तैनात उपनिरीक्षक गण मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्राधिकारी सहसवान श्याम नारायण ने सभी को संबोधित करते कहां कि अपने अपने धर्मों के मुताबिक त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने एवं आपस में सद्भाव भाईचारा प्रेम भाव बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया क्षेत्र में असामाजिक तत्व की सूचना सीयूजी नंबर पर देने की अपील की। भाईचारा से एक दूसरे के त्यौहार मनाने का सहयोग प्रदान करने की भी सलाह दी ।इस अवसर पर क्षेत्रवासी पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।