कांग्रेस के आ अब लौट चलें अपने घर कार्यक्रम में सौ लोगों ने सदस्यता ग्रहण की
बदायूँ। वजीरगंज हतसा रोड पर कांग्रेस द्वारा आयोजित आ अब लौट चलें अपने घर कार्यक्रम में सोनपाल शाक्य एवं मीना शाक्य के साथ करीब 100 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसमें अधिकतर वह लोग थे जो थे तो कांग्रेस में परंतु अपने घर पर बैठे हुए थे यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस मुख्य महासचिव , जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रजनी सिंह के द्वारा आयोजित किया गया था जो कि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंकार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष वयोवृद्ध नेता धर्मपाल शर्मा जी ने किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की 115 विधानसभा बदायूं में यह अभियान हर ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा और जो कांग्रेस के लोग घरों में बैठे हैं वहां हमारे पदाधिकारी उनसे मिलेंगे और उनको एक्टिव करने का काम करेंगे और उनकी सदस्यता को भी नवीनीकरण किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर वीरेश तोमर ने कहा कि अब झूठे वादों की सरकार जाने वाली है सच्चे लोगों की सरकार आने वाली है और यह शुरुआत कर्नाटक से शुरु हो गई है और 2024 में परिणित होगी हम सबको मिलकर जो हमारे साथी किसी कारण से घरो पर बैठे हैं उनको बाहर निकालकर कांग्रेस को मजबूत करना है।

जिला कांग्रेस कमेटी की मुख्य महासचिव जिला पंचायत सदस्य रजनी सिंह ने कहा की मेरा सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों से अनुरोध है इस कार्यक्रम में हर ब्लॉक में जाकर हर न्याय पंचायत पर जाकर हर गांव पर जाकर जो हमारे पुराने साथी किसी वजह से निष्क्रिय हैं उनको सक्रिय करने का काम हम लोग आ अब लौट चलें अपने घर कार्यक्रम के अनुरूप करना है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वफाती मियां चौधरी अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला चेयरमैन हाजी नुसरत अली ने कहा कि हम सब मेहनत के साथ सभी लोग मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वजीरगंज नरेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सलीम अंसारी जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री कल्लू शर्मा, हीरालाल जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव भाई उमेश मिश्रा, रविंद्र, श्रीपाल ,महफूज अली ,धर्मेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।













































































