बदायूं ।राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में छात्र-छात्राओं का इंडोर गेम्स प्रारंभ हुआ। पहले दिन छात्र वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें प्रथम स्थान देवांश श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ परवेज शमीम ने खेलकूद विभाग के प्रभारी डॉ अनिल कुमार के साथ मैच खेलकर किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी ए द्वितीय वर्ष के देवांश श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अरुण कुमार रहे। तृतीय स्थान बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र अनुभव प्रताप ने प्राप्त किया। अंपायर की भूमिका क्रीड़ा प्रभारी डॉ अनिल कुमार ने निभाई। इस अवसर पर अभिषेक यादव,मुकुल राठौर,अंशुल कुमार, ऋतिक कुमार सिंह,शिवम अरुण, राजेश कुमार सिंह,मनी प्रताप सिंह, अमन सक्सैना, अंकित मौर्य,रोहित कुमार सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।