सात दिवसीय विशेष शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राष्ट्र सेवा शपथ से हुआ शुभारंभ

बदायूँ: गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई का ” कौशल विकास हेतु युवा” विषय पर आधारित सात दिवशीय विशेष शिविर का आयोजन बजरंग नगर मलिन बस्ती में कार्यक्रम अधिकारी असि०प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के निर्देशन एवं नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। वही द्वितीय इकाई का डॉ० इत्ति अधिकारी केनिर्देशन में नगला सय्यद गंज में। शिविर के प्रथम सत्र में शिविर का शुभारंभ श्री विशाल रस्तोगी अध्यक्ष प्रबंध समिति के मुख्य आतिथ्य में,श्री गौरव रस्तोगी प्रबंधक के विशिष्ट आतिथ्य में व प्राचार्या डॉ०गार्गी बुलबुल की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व युवाओं के प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर रा.से.यो.लक्ष्य गान उठे समाज के लिए उठे- उठे से किया गया। शिविर का सफल संचालन डॉ०शुभ्रा माहेश्वरी व कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी ने संयुक्त रूप से किया। विशाल रस्तोगी ने अपने सम्बोधन द्वारा स्वयंसेविकाओ को राष्ट्रीय सेवा योजना जो नवाचारों की घोतक हैं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ लड़ने को कहा । गौरव रस्तोगी ने स्वयंसेविकाओ को अपने व्यक्तित्व का विकास कर स्वयं में सर्जनात्मकता एवं रचनात्मकता को लाने को कहा।
स्वयंसेविका नैनशी, मेघा, राजकुमारी,शिवांगी पूनम, अंजली, प्रिया रितिक ने लघु नाटिका का मंचन कर राष्ट्र सेवा के प्रति कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। प्राचार्या जी ने शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए कौशल एवं ज्ञान दो प्रेरक है इसलिए कौशल विकास के लिए युवाओं पर जोर दिया। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओ ने मोहक सँास्क्रतिक कार्यक्रमों सरस्वती वंदना, स्वागत गान, लोकनृत्य, भजन आदि प्रस्तुत किए । स्वयंसेविका कु अंजली शर्मा व कृतिका की मोहक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम अधिकारी सरला ने इन सात दिनों में कराए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों की आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर पूर्व स्वयंसेविका कु० कनुप्रिया, सुजाता, आरती श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा। साथ ही समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा । अंत में सभी अतिथिओ का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम अधिकारियो ने राष्ट्रगान के साथ बौध्दिक सत्र के समापन की घोषणा की। द्वितीय सत्र में कार्यक्रम अधिकारिओ के नेत्रत्व में बस्ती में कौशल विकास व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया व मतदान का महत्व समझाया । इस अवसर पर समस्त स्वयं सेविकाओ कु ज्योति , मेघा,राजकुमारी निशा, उजमा, कीर्ति,अंजली शर्मा, साक्षी,मोनिका, पलक कृतिका आदि ने अनुशासित रहते हुए अपनी सक्रिय सहभागिता का प्रदर्शन किया। श्री अनिल सक्सेना,सौरभ, ओमकार,का विशेष सहयोग रहा।