बिल्सी। आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया स्थित ऋषि आश्रम पहुंच कर यहां के प्रधान महंत उमाशंकर शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद ऋषि आश्रम शुभ सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम पहुंच कर यहां रह रहे सभी वृद्धों को फल एवं मिठाई का वितरण किया। उन्होने कहा कि वृध्दों के आशीर्वाद के बिना कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में सफल नहीं हो सकता है। इसलिए लोगों को चाहिए वह अपने वृध्दों की सेवा जरुर करनी चाहिए। इससे पहले जिलाध्यक्ष का सभी ने जोरदार स्वागत भी किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष वेदव्यास शर्मा, ब्लाक प्रमुख अवनीश यादव, डॉ नरोत्तम सिंह, रामकिशोर शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, विनोद चौहान, मुकेशकुमार, पन्नालाल, हरिओम, शिव गौड़ आदि मौजूद रहे।