बिल्सी। उझानी-बिल्सी वाया सिरासौल मार्ग से गांव मोहम्मदगंज को जाने वाला संपर्क मार्ग लंबे समय से मरम्मत होने के कारण पूरी तरह से जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। इस पर गुजरने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इसकी मरम्मत कराएं जाने को लेकर कई बार सम्बंधित अधिकारियों से मांग की गई। लेकिन किसी ने भी इस जर्जर मार्ग को ठीक कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। वर्तमान में इस मार्ग पर जगह-जगह गिट्टियां उखड़ी हुई पड़ी है। पूरी सड़क में गहरे गड्ढ़े हो गये हैं। जिसके चलते वाहनों को तो छोड़ो पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीण कई सालों से जर्जर सड़क की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कर रहे हैं। लेकिन वह ग्रामीणों की इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। गांव निवासी विजनेश सोंलकी, दारा सिंह, गौरव कुमार, सौरभ सोंलकी, अनिल कुमार, भूरे शर्मा, मुन्नालाल शर्मा, देवेंद्र कुमार, श्याम मनोहर सिंह, चुन्नीलाल आदि ने डीएम से शीघ्र इस संपर्क मार्ग की मरम्मत कराएं जाने की मांग की है।