उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव का एक किसान अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर गल्ला मंडी सरसों बेचने आया था । वह जब ई – रिक्शा से घर जा रहे थे तभी जेबकतरों ने किसान के रिश्तेदार की जेब काटकर हजारों रुपए पार कर लिए, जिसकी किसान ने पुलिस को तहरीर दी है। गुरुवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रिमोनईया निवासी सत्यवीर पुत्र बृजपाल ने पुलिस को दी तहरीर मे लिखा है कि गत 13 जून को वह थाना अलापुर क्षेत्र के गांव फरीदपुर के रहने वाले अपने रिश्तेदार जगवीर सिंह पुत्र रामनाथ के साथ कस्बा उझानी में स्थित गल्ला मंडी में सरसों बेचने आए थे । वह सरसों बेचकर जब अपने रिश्तेदार के साथ गांव वापस जा रहे थे । वह जैसे ही उझानी थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर मैंथा फैक्ट्री व बुटला पेट्रोल पम्प के बीच पहुंचे तभी ई – रिक्शा में बैठे दो अज्ञात जेब कतरों ने उसके रिश्तेदार जगवीर सिंह की पैंट की जेब काटकर उसमें रखे 47 हजार रुपए पार कर लिए और मैंथा फैक्ट्री के पास पहले से खडे बाइक सवार की बाइक पर बैठकर फरार हो गए | तहरीर में लिखा है घर जाकर उन्होंने जेब कटी देखी तो उन्हें जेब कटने का एहसास हुआ । पीडित किसान ने अज्ञात जेब कतरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।