उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बदायूँ – दिल्ली राजमार्ग पर दिल्ली से बदायूँ जा रही सवारी से भरी रोडवेज बस डम्पर से टकरा गई जिससे आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए । मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। गुरुवार की सुबह तड़के तीन बजे के समीप दिल्ली से बदायूँ आ रही रोडवेज बस जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बदायूँ – दिल्ली राजमार्ग पर ग्राम हजरतगंज के समीप पहुंची तभी बस के आगे चल रहे डम्पर ने टर्न लिया जिससे यात्रियों से भरी रोडवेज बस डम्पर से टकरा गई । डम्पर से बस टकराने से बस के यात्रियों में चीख पुकार मच गई और बस का चालक 35 वर्षीय सर्वेश शुक्ला निवासी ग्राम मानगांव थाना मिर्जापुर , शांति देवी (35) पत्नी सरवन सिंह गांव औराई थाना मुरसानगंज, सुनीता (35) पत्नी सत्यपाल गांव भौती थाना मिर्जापुर, मोहिनी (16) पुत्री सत्यपाल ग्राम भौती थाना मिर्जापुर, लालाराम (36) पुत्र रामविलास गांव सेहंदपुर थाना दातागंज, सरवन सिंह (45) पुत्र नाथूराम गांव औराई थाना मुरसानगंज व निधि (8) पुत्री अनुराग घायल हो गई । घायलों की चीख पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया ।