बदायूँ। शहर में छुट्टा गौवंशों की समस्या और उनकी दयनीय स्थिति में सुधार हेतु पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा को दिया पत्र। शहर में आए दिन छुट्टा गौवंशों की वजह से हादसे भी होते नजर आते हैं जिस पर उन्होंने एक नंदी शाला बनाने के लिए भी सुझाव रखा। चोटिल गौवंशो के लिए पशु चिकित्सालय में पड़ी खाली जगह में आश्रय स्थल बनाए जाने का सुझाव भी दिया है जिससे पशु चिकित्सक की देख रेख में उनका उपचार किया जा सके। तापमान के बढ़ते स्तर को देखते हुए शहर में बेजुवानो के लिए प्याऊ लगाने की बात भी पत्र में लिखी गई। उन्होंने ये भी लिखा कि अगर नगर पालिका क्षेत्र में पशु पालक अपने पालतू पशु छोड़ते हैं तो उन पर नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्यवाही भी होनी चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने इस बिंदुओं पर प्राथमिकता से कार्य करने का आश्वासन दिया।