सोनू मिश्रा को मिला मैन ऑफ द मैच बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रिसौली में स्थित गैस गोदाम के सामने मैदान पर चल रहे रिसौली प्रीमियर लीग (आरपीएल) का पहला सेमीफाइनल मैच आज सोमवार को बराय वारियर्स टीम एवं बालाजी रॉयस रिसौली टीम के बीच खेला गया। जिसमें बालाजी रॉयस रिसौली की टीम के कप्तान अर्जुन सिंह ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। जिसमें बराय वारियर्स की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवरों में पांच विकेट खोकर 160 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें सोनू मिश्रा ने 54, कप्तान रजत कुमार ने 37, हजील ने 23 रनों का योगदान दिया। इसके बाद 161 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी बालाजी रॉयस रिसौली ने निर्धारित 12 ओवरों में 147 रनों पर सिमट गई। जिसमें कप्तान अर्जुन ने 40, आफताब ने 25 रन बनाएं। इस प्रकार बालाजी रॉयस रिसौली 13 रनों से हार गई। बराय वारियर्स ने जीत दर्ज कर अपनी फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सोनू मिश्रा को मैन ऑफ द मैच को मोहित माहेश्वरी ने दिया। इस मौके पर अवनीश सिसोदिया, आकाशदीप, मंगलीराम शर्मा, सुखवीर सिंह, प्रतिपाल सिंह, नरेश सिंह, सनी सक्सेना, राजन सिंह, पुनीत सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, राजवंश सिंह, कौशल सिंह, शनि चौहान, असरफ अंसारी, फारूक, हरीश्वर सिंह, स्वदेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।