न्यूरिया। थाना क्षेत्र के कल्लिया गांव का मामला है । जहां पर हर रोज की तरह देवकीनंदन ने अपनी परचून की दुकान रात करीब 10:00 बजे बंद कर दी थी। जिसके बाद वह खाना खाकर परिवार के साथ सो गए। रात को तकरीबन 1:00 बजे शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई ।पूरी परचून की दुकान का सामान जलकर राख हो गया ।देवकीनंदन ने बताया की दुकान में दो तेल की टी न, बिस्किट की 4 पेटी, 2 कट्ठा डिटर्जेंट पाउडर, 6 कट्टे उड़द मसूर की दाल, घी के डिब्बों समेत नमकीन व 26000 रुपए नगदी जो कि दूसरे दिन सामान लेने के लिए जाने को रखे थे सब जलकर राख हो गए ।जब रात 1:00 बजे पड़ोस के लोगों को जलने की महक दुकान से निकलता धुआ दिखाई दिया तब उन्होंने चीख-पुकार मचाई। जिसके बाद देवकीनंदन के परिवार के लोग जागे और आनन-फानन मोहल्ले वालों की मदद से आग बुझवाई गई। देवकीनंदन ने बताया कि वह बहुत दिनों से रुपए इकट्ठे कर रहा था जिससे कि दुकान का और अधिक सामान खरीदा जा सके ।शार्ट सर्किट से उसे तकरीबन एक लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है।