बदायूं। जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक आयोजित करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने विकास भवन सभागार में शुक्रवार को निर्देश दिए कि जिन गांवों में दुग्ध, मत्स्य एवं सहकारिता समिति नहीं है, ऐसे गांवों को चिन्हित कर उनका डाटा उपलब्ध कराया जाए। ताकि वहां समितियों का गठन कर पंजीकरण कराया जा सके। एआर कॉआपरेटिव ने अवगत कराया कि कायाकल्प योजना अंतर्गत समितियों का जीर्णोद्धार किया गया है, परन्तु अभी भी कुछ समितियों का जीर्णोद्धार होना बाकी है। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन समितियों का जीर्णोद्धार अभी बाकी है उनका जीर्णोद्धार कराया जाए। यह समितियां समाज के लिए कार्य करती हैं इनको प्राथमिकता से लिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार, डीएफओ अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।