बदायूं : 09 जून। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने विकास भवन सभागार में शुक्रवार को जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित करते हुए निर्देश दिए कि हर घर जल योजना अन्तर्गत शत-प्रतिशत घरों का संतृप्तिकरण किया जाए। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि अभी तक 69 ग्राम पंचायत का ही संतृप्तिकरण किया गया है। डीएम ने निर्देश दिए कि शेष का जल्द संतृप्तिकरण पूर्ण किया जाए। संतृप्त किए गए गांवों की डाटा खंड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराएं जिससे कार्यों का सत्यापन कराया जा सके। गांवों में पाइप लाइन पड़ने से टूटी सड़को के मरम्मत की भी सूचना खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। सभी पंचायत घरों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में शत प्रतिशत जल कनेक्शन दिए जाएं। जल के प्रयोग एवं बचाव के संबंध में ग्रामीणों को प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, वॉल पेंटिंग आदि के माध्यम से जागरूक किया जाए। इस कार्यक्रम का रोस्टर तैयार करने से पहले खंड विकास अधिकारियों से समन्वय में स्थापित अवश्य कर लें।