बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित। राजकीय मेडिकल कॉलेज, राजकीय आईटीआई कॉलेज राजकीय विद्यालय आदि निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तार से कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा की। राजकीय मेडिकल कॉलेज की निर्माण गति धीमी होने पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया उन्होंने कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए कि लेबरों की संख्या बढ़ाकर निर्माण कार्य तेज गति से कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए जल्द 200 बेड का निर्माण कार्य पूर्ण कर हस्तांतरित करें निर्धारित समय कार्यदायी संस्था लिखित में कार्य पूर्ण करने का समय उपलब्ध कराएं तीन शिफ्ट में कार्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्थाएं टाइमलाइन अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। टीम बनाकर निर्माण कार्यों का सर्वेक्षण कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनकी टीम बनाकर गुणवत्ता का निरीक्षण करा लिया जाए संतोषजनक होने पर हैंड ओवर किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि शासन की मंशा अनुरूप व गुणवत्ता के साथ पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए व टाइमलाइन पर पूर्ण किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।