उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा मार्ग पर एक मजार के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने टैम्पो को जबरदस्त टक्कर मार दी।पिकअप की ट्क्कर से टैम्पो में सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए वहीं टैम्पो क्षतिग्रस्त हो गया।राहगीरो की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलो की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
सोमवार की सुवह 11 बजे के समीप कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाइवे पर भूड़ वाली ज़्यारत के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने टैम्पो को ट्क्कर मार दी जिससे टैम्पो चला रहा थाना बिल्सी के ग्राम गढ़ी निवासी टिंकू (25) पुत्र ओमकार व साथ में टैम्पो में बैठी उसकी बहन कुंती (20) पत्नी ग्राम चिचैटा थाना इस्लामनगर गंभीर रूप से घायल हो गये।पिकअप की टक्कर से टैम्पो क्षतिग्रस्त हो गया और घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई।घायल टिंकू ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ कोतवाली उझानी के गांव हरहरपुर देवी के दर्शन को जा रहा था तभी अज्ञात पिकअप टैम्पो को टक्कर मारकर फरार हो गई।राहगीरों ने सड़क पर घायलो को तड़पते देख घटना की सूचना एम्बुलेंस व पीआरवी 112 को दी।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां टिंकू व कुंती की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।