उझानी।सोमवार की दोपहर थाना कादरचौक के ग्राम मोहन नगला निवासी रामसिंह पुत्र बावू राम ने बताया कि उसका छोटा भाई रामौतार (25) पुत्र बावू राम घर से बाइक द्वारा थाना वजीरगंज के ग्राम कंजुआ रसूला अपनी बहन के घर जा रहा था।पुरानी रंजिश के चलते पहले से घात लगाए बैठे उसके ही गांव के जगपाल पुत्र नत्थू लाल व चार अन्य लोगों ने मिलकर ग्राम पतौरा व खिरिया बाकरपुर मार्ग पर उसके भाई रामौतार को घेर लिया और लाठी-डन्डो से बुरी तरह पीटकर लहू-लुहान कर अधमरा कर फरार हो गये।राहगीरो ने लहू-लुहान युवक को पड़े देख परिजनों व एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनो ने गंभीर रूप से घायल रामौतार को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायल रामौतार को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।