उझानी।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़के पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया।रिश्ता टूटने की खबर सुनते ही युवती ने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।युवती को फांसी के फंदे पर लटके देख परिजनो में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
सोमवार की सुवह थाना क्षेत्र के सकरी जंगल निवासी शमा (19) पुत्री स्वर्गीय शराफत अली ने अपनी शादी टूटने के बाद घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।मृतका शमा की मां मरियम ने बताया कि उसने गांव के ही अतीक अहमद पुत्र शकील अहमद के साथ अपनी बेटी का रिश्ता तय कर दिया था।शमा की शादी 7 मार्च को तय होनी थी लेकिन अतीक के परिजन शादी में बुलट मोटर साइकिल व अन्य सामान की मांग करने लगे पर उसके पास इतना पैसा नहीं था जो वह अतीक के परिजनो की दहेज की मांग को पूरी कर पाते।दहेज की मांग पूरी न होते देख अतीक के परिजनों ने 6 मार्च को रिश्ता तय करने से मना कर दिया।सुवह जब बाहर लोग रिश्ते की पंचायत कर रहे थे जब रिश्ता टूटने की शमा को खबर मिली तो उसने घर में कमरे में फांसी का फंदा डालकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।फांसी लगाने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखने वालों का तांता लग गया वहीं परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा है।शमा की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। मृतक शमा की मां मरियम ने अतीक व उसके परिजनो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।पुलिस ने अतीक व अन्य परिजनो के खिलाफ धारा 306 व 3/4 में मुकदमा दर्ज किया है।