उझानी।नगर के एक मौहल्ले में बीती रात अज्ञात चोरो ने बन्द एक घर को निशाना बनाते हुए कमरे में रखी सेफ अलमारी से लाखो रूपये के आभूषण चोरी कर फरार हो गये।मकान स्वामी जब घर आए तो घर में सामान बिखरा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी वहीं मकान स्वामी ने घर में हुई चोरी की अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
रविवार की रात नगर के बरेली-मथुरा मार्ग पर भूड़ वाली ज़्यारत के समीप थाना कादरचौक के गांव बौंदरी निवासी विनोद कुमार पाल पुत्र राम गोपाल ने अपना मकान बना लिया है और परिवार के साथ वह यहीं रहते हैं।एक दिन पहले वह परिजनों के साथ अपने पैतृक गांव बौंदरी गये थे कि तभी मौका पाकर अज्ञात चोरो ने छत पर चढकर जीने का जंगला तोड़कर हाथ डालकर जीने का दरवाजा खोल कर जीने के सहारे मकान में नीचे उतर गये।
कमरे में रखी सेफ अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखो रुपये के दो जंजीर सोने,दो अंगूठी सोने,दो पैंडिल सोने,दो जोडी जेवरी चाॅदी,बीस हजार की नकदी समेत लाखो रुपये मूल्य की संपति को चोर चुराकर ले गया। सोमवार की दोपहर जब वह गांव से अपने घर वापस लौट कर आये तो दरवाजे का ताला खोलकर देखा तो बरामदे में बड़े बक्से का सामान बिखरा पड़ा था साथ ही कमरे में रखी सेफ अलमारी खुली देख व उसमें रखे कीमती आभूषण व नकदी गायव देख चोरी हो जाने की बात मालूम हुई।चोरी का एहसास होने पर विनोद कुमार पाल ने घर में हुई चोरी की कोतवाली पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर मौके पर कस्वा इंचार्ज शिवेंद्र सिंह भदौरिया मय पुलिस के मौके पर पहुंचे और बारीकी से मुआना किया।मकान मालिक ने कोतवाली पुलिस में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी है।पुलिस मामलें की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।