बदायूं क्लब में महिला सदस्यों ने महिला दिवस मनाया गया
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2021/03/8b21f466-4ec1-45fe-becd-64c62b7d159d.jpg)
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा,
तीन महिला शक्ति का हुआ सम्मान
बदायूं। बदायूं क्लब में आज अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर क्लब सभागार में ब्लूमिंगडेल स्कूल के सहयोग से महिला दिवस का आयोजन किया गया। क्लब की सदस्याओं ने विभिन्न प्रकार के रोचक, मनोरंजक कार्यक्रमों में सहभागिता कर महिला दिवस पर अपनी खुशी जताई।
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2021/03/727cb117-4ee4-4f89-884d-24539ecf35e9-1024x682.jpg)
कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब की वरिष्ठ सदस्याओं द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में गायिका के रुप में प्रसिद्धि पा रही गायिका खुशी दयाल व कृपा दयाल एवं रंगमंच की कलाकार सिम्मी नाजिर को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में नगरपालिका परिषद, बदायूं की अध्यक्षता दीपमाला गोयल, एवं नगर पंचायत उसहैत की चेयरमैन सैनरा वैश्य का सम्मान किया गया।
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2021/03/151a2cbb-fbf3-4d3e-925c-9a3cc9f796c7-1024x682.jpg)
इससे पूर्व हुये विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रजनी मिश्रा, रुपम अमित, हिना नंदन, प्रियंका वैश्य, नेहा रस्तोगी, निधि माहेश्वरी, बोस्की गुप्ता, सुमाली सिघंल ने अपनी रोल माडल रही महिलाओं के वेश धारण कर प्रस्तुति दी, साथ नारी के विभिन्न रुपों को प्रदर्शित किया, कार्यक्रम में डॉ. पूनम गुप्ता, रुचि अग्रवाल, रजनी अरिहंत, नेहा अनुपम, पम्मी मेंहदीरत्ता, डॉ. पारुल गुप्ता, हिना सुमित, नूतन रस्तोगी ने अपनी ग़ज़ल, कविताओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा कार्यक्रम में महिलाओं के योगदान एवं शक्ति को व्यक्त किया।
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2021/03/c89263ba-b549-46e5-83b3-5ce459602e17-1024x682.jpg)
ऋचा अशेष द्वारा महिलाओं की ज़िदगी को व्यक्त करती हुये ग़ज़ल प्रस्तुत की गई। सिम्मी नाजिर ने सोलो प्ले प्रस्तुत किया, खुशी दयाल व कृपा दयाल ने गीत गाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम में कवियत्री डॉ. सोनरुपा विशाल ने महिलाओं को समर्पित कविता प्रस्तुत की।
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2021/03/2ac27e0a-b4c7-4131-a896-273541b0d1e3-1024x682.jpg)
सोनल रस्तोगी एवं रीतिका द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर दीपमाला गोयल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा, कि महिलाओं के समाज में प्रत्येक क्षेत्र में आगे आने एवं सहभागिता करने से ही देश, प्रदेश, समाज, घर का विकास होगा।
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2021/03/58caf7b2-b294-41e7-ac2f-0e9305391504-1024x682.jpg)
सैनरा वैश्य ने महिला दिवस की बधाई देते हुये कहा, आज और कल में अब बहुत बड़ा अन्तर है, अब महिलायें हर क्षेत्र में बढ़ रही ेहै, हम मजबूत हो रहे हैं और हमें अपने आप पर विश्वास करते हुये अपने बच्चों में अच्छे संस्कार जाग्रत करने होंगे।
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2021/03/8f5ff62a-d569-4c25-9a50-580752abe81a-1024x682.jpg)
अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला वैश्य, ऋचा अशेष, सोनल रस्तोगी एवं निधि माहेश्व्री द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस अवसर पर आयोजन में क्लब की वरिष्ठ सदस्य करुणा रस्तोगी, मंजुल शंखधार, कुसुम रस्तोगी, कमला माहेश्वरी, अनुप्रभा, साधना रस्तोगी, सुजाता सिंघल, शीनू धंीगड़ा, अर्चना मिश्रा, आदि उपस्थित रहीं।