फर्रुखाबाद। कमालगंज थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी मौके से फरार हो गया। प्रेमिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने किशोर को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया नगला निवासी किशोर (17) रविवार को पड़ोसी गांव निवासी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। किशोर छत पर चढ़कर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे। भनक लगने पर प्रेमिका की मां भी छत पर पहुंची। उसने दोनों को पकड़ लिया। किशोर मौके से फरार हो गया। प्रेमिका के पिता ने थाने पहुंचकर प्रेमी के विरुद्ध तहरीर दी। सोमवार शाम को पुलिस ने पहुंचकर किशोर को हिरासत में ले लिया। थाने में बैठे किशोर ने बताया कि वह कई बार अपनी प्रेमिका से मिल चुका है। लेकिन इस बार उसकी मां ने देख लिया और शिकायत कर दी।