बदायूं। प्राइवेट बस स्टैंड पर जिला बस ऑपरेटर्स की एक बैठक जिला बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,जिसमें की मालिकान ने डग्गामार वाहनों के संचालन पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि इन पर रोक लगनी चाहिए ,जिला अध्यक्ष ने कहा कि जल्दी ही एक बस ऑपरेटर्स का प्रतिनिधिमंडल बस सक्षम अधिकारियों से मिलेगा और डग्गामार वाहनों के विषय में उन्हें अवगत कराया जाएगा। बदायूं उसावा रूट को लेकर के मालिकान ने तय किया कि जल्दी ही सचिव संभागीय परिवहन प्राधिकरण बरेली से बस मालिकान प्रार्थना पत्र देकर बदायूं उसावा रूट के परमिट का वेरिएशन जरियनपुर तक कराने की मांग करेंगे जिससे कि यात्रियों को भी सुविधा हो और बस वालों को भी टैक्स भरने हेतु अतिरिक्त आमदनी हो सके ।बैठक में जिला बस ऑपरेटर यूनियन के उपाध्यक्ष अनिल रस्तोगी उपाध्यक्ष भरत गुप्ता महासचिव मुस्ताहिद खान कोषाध्यक्ष राजू जैन सतीश मिश्रा ओमपाल सिंह ,पंडित शैलेंद्र शर्मा विनोद शर्मा ,भूरे सिंह, अकबर खान नेत्रपाल सिंह, मनोज कुमार, आदि बस मालिक व स्टाफ उपस्थित रहे।