औरैया। अजीतमल कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर में एक युवक ने कमरे के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अजीतमल कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर निवासी होमसिंह ने बताया कि उसका छोटा बेटा सुरजीत सिंह (30) पीओपी व पुट्टी करने का काम करता था। मंगलवार की शाम को वह पत्नी बिट्टन देवी के साथ औरैया कोतवाली क्षेत्र के मुढ़ी गया था। बड़ा बेटा रघुराज अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था। घर पर सुरजीत अकेला था। बुधवार सुबह जब वह घर लौटा तो उसे कमरे के रस्सी से बेटे का शव फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर सीओ भरत पासवान व कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान पहुंचे, परिजनों से पूछताछ की। फोरेंसिक टीम के घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजन सुरजीत की आत्महत्या का कारण नहीं बता सके। कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।