मोदी की चांदी की मूर्ति व चांदी का मुकुट पहनाकार व्यापारी संगठनों ने किया सम्मान

आगरा। केशव प्रसाद मौर्य को प्रधानमंत्री मोदी व चांदी का मुकुट पहनाकर शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने सम्मानित किया। महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने श्रीराम जन्म भूमि का स्मृति चिन्ह प्रदान कर व पटका पहनाकर उपमुख्यमंत्री को सम्मानित किया। आरबीएस कॉलेज के कृष्णा राव पाल सभागार में भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस मौके पर शहर भर के प्रमुख व्यापारी संगठनों द्वारा डिप्टी सीएम का फूल माला पहनाकर, चांदी का मुकुट और गदा भेंटकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के राकेश गर्ग, व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक नितेश अग्रवाल, एफमेक के चेयरमैन पूरन डावर, आगरा वेडिंग एवं इवेंट एसोसिएशन के मनीष अग्रवाल, आगरा चेंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, केसी जैन, आगरा होटल एंड रेस्टोरेंट यूनियन के पदाधिकारी, आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारी,आगरा कपड़ा एसोसिएशन के पदाधिकारी, लुहार गली व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, आगरा शू फेडरेशन के पदाधिकारी, बालूगंज ऑटो पार्ट्स एसोसिएशन के इब्राहिम गोरी, आगरा व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपुरुसनानी, नूरी दरवाजा पेठा एसोसिएशन के मोहित अग्रवाल, सर्राफा एसोसिएशन किनारी बाजार के पदाधिकारी गौरव बंसल , उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी, शाहगंज व्यापार एसोसिएशन, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी नेता लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग से जुड़े उद्योगपति मौजूद रहे।
इनकी रही प्रमुख मौजूदगी केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित महा संपर्क अभियान के अंतर्गत व्यापारी सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, भाजपा प्रदेश महामंत्री रामप्रताप चौहान, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश, विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह, खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, जिला अध्यक्ष गिरिराज कुशवाहा, एमएलसी विजय शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, क्षेत्रीय महामंत्री हेमंत राजपूत, कैमरा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के पुत्र डॉ अलौकिक उपाध्याय, व्यापारी नेता टी एन अग्रवाल, भाजपा महानगर महामंत्री डॉ यादवेंद्र शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष महेश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक नीरज गुप्ता, राजीव लवानिया, गौरव राजावत, शैलू पंडित महानगर मीडिया प्रभारी सुनील करमचंदानी रोहित कत्याल , सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व्यापारी और व्यापारी संगठनों से जुड़े हुए पदाधिकारी मौजूद रहे।