वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के सदहां गांव के पास सोमवार की रात एक बजे चोपन से गिट्टी लेकर गाजीपुर की तरह जा रहा ट्रक एक दूसरे ट्रक से जा टकराया। जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं परिचालक राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार की रात एक बजे चोपन सोनभद्र से गिट्टी लेकर आ रहे ट्रक गाजीपुर की तरफ जा रहा था। तभी सामने खड़ी ट्रकों में एक ट्रक पीछे करने लगा जिससे गिट्टी लदी वाले ट्रक की केबिन पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। वहीं केबिन में चालक राणा प्रताप यादव उर्फ बुलबुल निवासी छपरा नेबुआ कुशीनगर केबिन में फंस गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।