उड़ान की कमान महिलाओं के हाथ, बरेली पहुंचा पहला विमान
बरेली। बरेली से उड़ान शुरू होने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अलायंस एयर विमान ने नौ बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी। अब यही विमान बरेली से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। बरेली एयरपोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। दिल्ली से जो लोग विमान में बैठकर बरेली आए।

बरेली के लोग बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे थे। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुरू हो रही उड़ान के पल को खास बनाने के लिए न सिर्फ पूरी क्रू मेंबर टीम महिलाओं की होगी बल्कि एयरपोर्ट पर भी हर हिस्से में महिलाओं की तैनाती होगी। यानि इस मौके पर आसमान से लेकर एयरपोर्ट के मैदान तक की कमान महिलाओं के ही हाथों में होगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने ड्रा भी रखा है।
