सहसवान। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ‘नवाचार एक पहल नई उड़ान , की प्रमुख दीप्ति सक्सेना द्वारा गूगल मीट एप के माध्यम से ऑनलाइन राज्यस्तरीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया |कार्यक्रम का संचालन दीपिका गर्ग , महोबा ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए भावना सुल्लेरे महोबा को सरस्वती वंदना के लिए आमंत्रित किया गया | इसी क्रम में नवाचार एक पहल के संस्थापक प्रवीण कुमार ने अपने कृतज्ञ शब्दों से कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साहित्यकार , रंगकर्मी और टीवी कलाकार सुश्री गीतिका वेदिका का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने नारी की असीमित क्षमताओं पर अपने विचार रखे, काव्य पाठ किया और सबके साथ मिलकर कार्य करने का आवाहन किया । इस अवसर पर अनिल रावत मंजुल, भावना सुल्लेरेमहोबा,इकबाल अहमद बदायूँ ,अमित सिन्हा, डाॅ० यामिनी सिंह जौनपुर , प्रीति चौधरी बुलंदशहर , गरिमा वार्ष्णेय हाथरस,सपना औरैया, सारिका अग्रवाल बिजनौर,दीप्ति सक्सेना बरेली और पल्लवी शर्मा मुरादाबाद ने प्रस्तुति दी | श्रोता के रूप में अशोक शुक्ला महोबा, भारती खत्री बुलन्दशहर ,अजय विक्रम सिंह एटा, मनोज कुमार श्रावस्ती , पूनम पाण्डेय कन्नौज, अमरेश चतुर्वेदी, अमरदीप महोबा से और राजरानी शर्मा मेरठ से उपस्थित रहे। गोष्ठी के अंत में सभी प्रतिभागियों ने नवाचार एक पहल के राष्ट्रीय संयोजक स्व. हरीशचन्द्र सक्सेना को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए |