वैश्य एकता परिषद ने स्वजातीय शासकीय अधिवक्ताओं का अभिनंदन किया

बदायूं। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक मीडिया प्रभारी अंश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार गुप्ता, मुनेन्द्र राठौर जी ,दिलीप गुप्ता को अपर जिला शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया गया।
अधिवक्ता संजीव कुमार गुप्ता ने अपने चाचा स्वर्गीय राकेश कुमार गुप्ता को अपना प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि अभी तक तो सिर्फ मैं एक अधिवक्ता था आज शासकीय अधिवक्ता होने के बाद मुझे और मजबूती मिली है और किसी भी वैश्य बंधु पर प्रताड़ना होने पर मैं उसके साथ कंधे से कंधा मिलाए हमेशा खड़ा हूं। न्यायालय में या न्यायालय से बाहर मेरे सहयोग की कभी भी जरूरत हो तो मैं हमेशा साथ खड़ा हूं।
अधिवक्ता दिलीप गुप्ता ने कहा कि आज तक वैश्य समाज के लोग दान पुण्य के काम में हिस्सा लिया करते थे पर अब वह समाज के लोग हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं।
अधिवक्ता मुनेन्द्र राठौर जी ने वैश्य एकता परिषद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संगठन सभी वैश्य बंधुओं को एक माला में पिरोने का काम कर रहा है और सभी उपवर्गों को जोड़कर वैश्य समाज को मजबूती प्रदान कर रहा है।बैठक में सर्वसम्मति से
जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सुयोग्य कुमार गुप्ता को वैश्य एकता परिषद अधिवक्ता प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष और लव रस्तोगी को युवा कमेटी का नगर महामंत्री नामित किया गया।नवनियुक्त अध्यक्ष सुयोग्य कुमार गुप्ता ने कहा कि जिला शासकीय अधिवक्ता नियुक्त हुए सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कई वर्षों से सक्रिय रहकर सराहनीय कार्य किया है और जिला शासकीय अधिवक्ता रहते हुए निष्पक्ष कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।बैठक को जिला शासकीय अधिवक्ता संजीव कुमार वैश्य,सूर्य प्रकाश गुप्ता ने भी संबोधित किया।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष के बी गुप्ता ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को जिला शासकीय अधिवक्ता बनाने पर उत्तर प्रदेश शासन का आभार व्यक्त किया।बैठक में जिला कमेटी से उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, दीपक राज महाजन, मंत्री प्रशांत गुप्ता पत्रकार, के एल गुप्ता , दीपक वैश्य,जिले की युवा कमेटी से शुभम अग्रवाल मन्नू, नगर की युवा कमेटी से अध्यक्ष विजय गुप्ता, आकाश गुप्ता शिवम गुप्ता राहुल गुप्ता उमेश गुप्ता टिंकू गुप्ता लव रस्तोगी सनी गुप्ता प्रभांशु गुप्ता ऋषभ गुप्ता ,वैभव गुप्ता एडवोकेट इत्यादि अनेकों वैश्य बंधु उपस्थित रहे।