बदायूँ। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में समेकित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जिन विभागीय अधिकारियों के प्रकरण डिफॉल्टर होंगे उन सभी से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकरणों के डिफॉल्ट होने से पहले उनका निस्तारण विभागीय अधिकारी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जारी नए आदेश का अध्ययन अवश्य करें। उन्होंने समय सीमा से पहले प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि विश्राम करें तथा अपने कार्यालयों का 03 महीने में एक बार अवश्य निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में स्वच्छ कार्यालय अभियान चलाया जाएगा तथा 5 सर्वश्रेष्ठ कार्यालयों के विभागाध्यक्ष को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया जाएगा।