बदायूँ। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में मिशन लाइफ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने व विकसित करने व प्राकृतिक संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग व दोहन रोकने के उद्देश्य से मिशन लाइफ कार्यक्रम नीति आयोग भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को मिशन लाइव कार्यक्रम अंतर्गत लाइफ प्रतिज्ञा भी दिलाई। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वह प्राकृतिक संसाधनों का विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करें तथा उसका दोहन रोकने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि मिशन लाइफ कार्यक्रम अंतर्गत 75 गतिविधियां चयनित की गई हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता अभियान व एक्शन टेकन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 05 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस पर मिशन लाइफ कार्यक्रम अंतर्गत लाइफ शपथ दिलाई जाएगी व कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा जिला वन अधिकारी संयोजक बनाए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित व सुगम हो इसके लिए पानी का दोहन रोकना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को गंभीरतापूर्वक निष्पादित कराएं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विभाग में सभी पत्राचार में मिशन लाइफ की मोहर अवश्य लगाएं तथा कार्यालयों में फ्लेक्सी बनवा कर उसको भी लगाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को प्लॉगिंग कार्यक्रम जनपद में आयोजित किया जाए, जिसमें अधिकारी स्वयं लीड करते हुए सफाई अभियान में प्रतिभाग करेंगे व आमजन को प्रेरित करेंगे।