बिल्सी के बड़नौमी में भागवत कथा का छठा दिन बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बड़नौमी में शिव मंदिर पर चल रही श्रीमदभागवत कथा के छठें दिन गोवर्धन से पधारे कथावाचक जितेंद्रदास विश्वामित्र ने कहा कि भागवत कथा श्रवण करने से सभी पापों का नाश हो जाता है। इसलिए मनुष्य को जब भी कथा, सत्संग का अवसर मिले तो उसका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के प्रति बृजवासियों, बाल-ग्वाल, गोपियों का अटूट प्रेम और भक्तिभाव ऐसा था कि जब भी वे पुकारते भगवान को निकट पाते थे। उन्होंने कथा में भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मणि विवाह प्रसंग का वर्णन व सजीव चित्रण भी किया। इस दौरान पंडाल में विवाह की खुशियां मनाई गई। साथ ही सुदामा-श्रीकृष्ण की मित्रता की कथा का प्रसंग भी विस्तार से सुनाया गया। इस दौरान बीच-बीच में भजनों की सुंदर प्रस्तुति पर महिलाओं-बालिकाओं ने भावविभोर होकर नृत्य किया। कथावाचक ने यहां अन्य प्रसंग भी सुनाए। इस मौके पर ठाकुर लक्ष्मण सिंह, बबलू उपाध्याय, भूरे सरेरा, टीपू सिंह, अरविन्द सिंह, चंद्रपाल सिंह, दुलार सिंह, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।