छात्राओं को किया जागरुक, दिए गए टिप्स बिल्सी। नगर के महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज में आज शनिवार आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) एवं पुरातन छात्र परिषद के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के तहत साइबर क्राइस एवं सुरक्षा विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं को परामर्श एवं आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा.वसुधा श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम जिस गति से बढ़ रहा है। वह अत्यंत चिंताजनक है। उनसे बचने के लिए इसके संबंध में जानकारी होना बहुत ही जरुरी है। कार्यशाला में मुख्य वक्ता एडवोकेट मधुर माहेश्वरी ने छात्र-छात्राओं को साइबर बुलिंग, स्टॉकिंग ,आईडेंटिटी थेफ्ट, ईमेल धोखाधड़ी, फिशिंग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसी क्रम में यहां परामर्श सत्र का भी आयोजन किया गया। जिसमें डॉ पंकज कुमार सिंह ने छात्राओं को उनकी विभिन्न समस्याओं, जिज्ञासा तथा प्रश्नों पर परामर्श प्रदान किया। महिला आरक्षी मीनू बालियान एवं महिमा द्वारा छात्राओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के अंत में आइक्यूएसी एवं पुरातन छात्र परिषद प्रभारी डा.डॉली ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर डा.शाहबुद्दीन अली खान, डॉ सतीश सिंह यादव, आराधना वर्मा, सुभाष, रईस, सुधाकर, सूरजपाल आदि मौजूद रहे।