न्यूरिया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष सुधीर कुमार (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) के निर्देशानुसार आज सुनील कुमार अपर जिला जज/सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अपरान्ह जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुनील कुमार अपर जिला जज के द्वारा बैरकों का निरीक्षण कर बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा जिला कारागार में बंदियों को मिलने वाले भोजन के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा जिला का पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें बंदियों के द्वारा भोजन बनाया जा रहा था। रजत राठौर के नाम के बंदी से पूछने पर बताया गया कि वह 23 माह से कारागार में गैंगस्टर के मामले में निरूद्व है, उसके माता पिता नही है और न ही मिलने आता है कोई परिवार से तथा उसे सरकारी खर्चे पर अधिवक्ता चाहिए। उक्त के सम्बन्ध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रभारी जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि अधिवक्ता हेतु कार्यवाही करें ताकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता दिलाया जा सके। रिपोर्टर रिजवान खान