उझानी।बरेली-मथुरा हाइवे पर टैम्पो व अज्ञात बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।भिड़न्त के बाद टैम्पो पलट गया जिससे टैम्पो चालक व उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं अज्ञात बाइक सवार फरार हो गया।
शनिवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाइवे पर बदायूं बाईपास पर टैम्पो में बदायूं से गैस डलवाकर आ रहे टैम्पो सवार और अज्ञात बाइक सवार में टक्कर हो गई जिससे टैम्पो पलट गया।टैम्पो पलटने से टैम्पो चला रहा आस मौहम्मद (18) पुत्र रहीस अहमद निवासी सीलमपुर दिल्ली व साथ में बैठे यूसुफ (17) पुत्र यूनुस निवासी बृजपुरी दिल्ली गंभीर रुप से घायल हो गये।सड़क किनारे घायलो को देख राहगीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं भिड़न्त के बाद अज्ञात बाइक सवार मय बाइक के फरार हो गया।घायल आस मौहम्मद ने बताया कि वह सहसवान अपने खालू रिहान उर्फ प्यारे के यहां गमी में दिल्ली से आया था जब वह बदायूं से गैस डलवा कर लौट रहा था तभी अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह और उसका साथी यूसुफ गंभीर रुप से घायल हो गया।