सपा कार्यालय पर आयोजित की गई पार्टी की मासिक बैठक

बदायूँ। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आज सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,गाँधी नगर,बदायूँ पर आयोजित की गई,बैठक का संचालन जिलाउपाध्यक्ष राजीवराज गुप्ता ने किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार,लूट,बलात्कार,हत्या और राहजनी जैसे अपराध सरेआम किये जा रहे हैं और इन अपराधों को अंजाम देकर अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और उत्तर प्रदेश की सरकार के मंत्री और विधायक सिर्फ जनता को लूटने में लगे हुए हैं।भाजपा के वो नेता जो केंद्र की पिछली सरकारों में महंगाई के नाम पर प्रदर्शन करते थे वो सभी इस समय जबकि महंगाई अपनी चरम सीमा पर है,कुछ नही बोल रहे हैं।प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की ओर बहुत उम्मीद से देख रही है।समाज का हर वर्ग पार्टी के साथ है और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बना कर ही दम लेंगे।उन्होंने आगे कहा कि कुछ ही दिनों में पंचायत चुनाव होने वाले हैं इन चुनावों में प्रदेश की जनता भाजपा व उसके नेताओ को उनकी हैसियत दिखा देगी।पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से जो भी निर्देश प्राप्त होंगे हम सभी बदायूँ के नेता व कार्यकर्ता उसका अक्षरशः पालन करेंगे।इस मौके पर पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, डी0सी0बी0 के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव,पूर्व दर्जा मंत्री रजनीश गुप्ता,जिलामहासचिव यासीन गद्दी,नईमुल हसन उर्फ लड्डन मियाँ,अवधेश यादव,गुलफाम सिंह यादव,बलवीर सिंह यादव,सलीम अहमद,राजपाल शर्मा,मोतशाम सिद्दीकी,उदयवीर शाक्य,महेश सक्सेना,शशांक यादव,ओमवीर सिंह,किशोरी लाल शाक्य,विवेक यादव,भानु प्रकाश,मो0 मियाँ,ऋषि पाल सिंह,रामेश्वर शाक्य,नरोत्तम सिंह,वीरेंद्र धींगड़ा,लताफ़त हुसैन,देवेंद्र यादव,चन्द्रकेश यादव,जयपाल सिंह,पप्पू पाल,जीतेश एन0 लाल,अली अल्वी,चंद्रभान जाटव,दलवीर सिंह यादव,साबिर मंसूरी,सोमेंद्र यादव,हर्षवर्धन लोधी,महबूब खान,आर्येन्द्र

यादव,दफेदार सिंह,फहीम चौधरी,मो0 इशहाक,नरेंद्र शर्मा,प्रताप सिंह,असरार अहमद,रामखिलाड़ी कश्यप,कुलदीप सिंह,जागनलाल,सर्वेशा देवी,संजू साहू,राजेंद्र यादव,श्रीचंद,शारिक खान,इसरार अहमद,स्वाले चौधरी,राजू यादव,इंदु सक्सेना,संतोष कश्यप,सुभाष यादव,अनूप यादव,वीरेंद्र जाटव,बी0 पी0 सिंह,ब्रह्मपाल सिंह,जहाँगीर खाँ,उदयपाल,सुखदेव शर्मा,प्रदीप गुप्ता,सुमित गुप्ता,शाहनवाज खान,मो0 ताहिर,रामनिवास,बादशाह अली,सगीर अली,सबीना

बेगम,सुनीता,अच्छी बी,धर्मेन्द्र कुमार,सत्यवीर सिंह,अवनीश कुमार पाल,अमन सैफ़ी,लकी भारद्वाज,वी0 पी0 यादव,गौरव भारद्वाज, अनस गद्दी,श्यामबाबू फ़ौजी, राजपाल यादव,सतीश यादव,प्रभात अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।