उझानी।नगर के मौहल्ले के एक गोदाम को चोर ने अपना निशाना बनाते हुए गोदाम में रखा हजारो रूपये के सामान समेत नकदी चुरा कर फरार हो गया।गोदाम स्वामी ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। शुक्रवार की रात नगर के मौहल्ला साहूकारा निवासी भानु प्रकाश वाष्णेय पुत्र पूरनमल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि नगर में मौहल्ला श्री नरायणगंज (सरौरा) प्राथमिक विद्यालय के पास उसका कन्फेशनरी का गोदाम है।बीती रात अज्ञात चोर गोदाम में घुस गया और गोदाम में रखी चाय,साबुन,टॉफी समेत अन्य कन्फेशनरी का सामान चुरा ले गया।गोदाम से अज्ञात चोर करीब 45 हजार रुपये का सामान चुरा ले गया साथ ही गोदाम में फुटकर दुकानदारी की 12 हजार रूपये की रेजगारी भी चोर चुरा ले गया।गोदाम खोलने पर जब उसने सामान बिखरा देखा तो उसे चोरी का एहसास हुआ।भानु प्रकाश वाष्णेय ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।