बदायूँ। नवागत जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर के साथ प्रेस वार्ता कर अवगत कराया है कि वह 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, वह बेगुसराय बिहार की मूल निवासी हंै। आवास विकास लखनऊ में अपर आयुक्त रही हैं और हापुड़ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थीं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि कानून व्यवस्था ठीक रहे, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से होता रहे। पात्र लाभार्थियों को शासन से संचालित योजनाओं का लाभ समय से मिले। सरकार की मंशा के अनुरूप जनता को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समयवद्ध निस्तारण हो।