एडीएम ई ने सिखाए महिला जागरुकता के गुर

बदायूँ। राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में शासन द्वारा निर्धारित मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ऋतु पुनिया जी अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 स्मिता जैन तथा विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत महाविद्यालय छात्रा सहरिश एवं ओशीन खान ने प्रस्तुत किया स्वागत गीत के बाद महाविद्यालय प्राचार्या ने स्वागत संबोधन में मिशन शक्ति के महत्व को बताते हुये मोबाइल के दुष्प्रभाव के कारण बच्चों में अभिभावकों एवं अपने शिक्षकों के प्रति बढ़ता हुआ अनादर भाव विकसित हो रहा है जो हमारी संस्कृति एवं सभ्यता के लिए बड़ी चुनौती बन रहा है तथा उन अभिभावकों के लिए भी अभिशाप बन रहा है जो अपने बच्चों की इन छोटी-छोटी गलतियों को बढ़ावा दे रहे हैं इसलिए जरूरी है कि इन परिवर्तित परिस्थितियों को समझते हुए अभिभावक अपने बच्चों में सकारात्मक सोच का बीज आरोपित करें इस बात के बारे में बताया। महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए छात्रा अलीशा, ओशीन, अंजुम, नाहिद ने नृत्य नाटिका के माध्यम से नारी की सुरक्षा कितनी आवश्यक है इस बात को प्रस्तुत किया। नारी तू शक्ति है गीत सुदीक्षा ने प्रस्तुत किया अनामिका पटेल ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किये मोबाइल प्रयोग के नकारात्मक पहलू को लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया ओशीन ,सहरिश, कशिश, गुलअफशा, नाहिद, अमरीन ने महिला को जन्म से लेकर जीवन पर्यंत तक अपनी लड़ाई लड़नी पड़ती है और इस बात को हरियाणवी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। साक्षी, अंजुम ,नाहिद एवं अलीशा ने, इसी क्रम में कारिया, फरहीन, अलीशा, फरहाना ने नन्हीं परी नामक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के बाद छात्राओं को संबोधित करते हुए एबीसीडी का उदाहरण देकर सी मतलब बीवपबम आप का सही चुनाव के बारे में छात्राओं को जानकारी प्रदान की एक गलत चुनाव आपके साथ आपके पूरे परिवार को दुखी कर सकता है इस बात की जानकारी प्रदान की अपर जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में छात्राओं को बताया कि अभी विद्यार्थी हैं और विद्यार्थी के पांच गुणों को अगर जीवन में आत्मसात कर लिया तो आपको अपने जीवन को निर्धारित दिशा के साथ सफलता प्राप्त करने में कोई भी कठिनाई नहीं आएगी अगर आप अपनी सोच को बदल कर मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचकर एवं अपनी सुरक्षा सम्मान के लिए स्वयं तैयार होंगे तो आप पूर्ण रुप से मिशन शक्ति कहलायेंगे कार्यक्रम का संचालन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी महोदय आचार्य जी जी को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया एवं महाविद्यालय प्रवक्ता मनीषा भूषण डॉक्टर वंदना थाना अध्यक्ष रेनू सिंह एवं अफसाना खातून को प्रशासन द्वारा पुरस्कार प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। छात्राएं अंजुम, धारण, शिखा, विनीता, अलीशा, ओसीन एवं सहरिश, शहरीन सबा को भी पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।