सिंगरौली। बैढ़न हमारा समाज उन्नत कर रहा है वैसे वैसे विकृतियां भी सामने आ रही हैं ये समाज और पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है जिले में चल रहे विस्थापन को देखते हुए तमाम छद्म नामों से चिटफंड कंपनियां सब्जबाग दिखाकर गाढी़ वसूल कर लापता हो रही हैं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य नजर रखें एवं पुलिस को सूचित करते रहें । कोतवाली परिसर में आयोजित ग्राम नगर रक्षा समिति सम्मेलन को संबोधित करते हुए एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने उक्त बातें कहते हुए सावधान रहने एवं सजग रहने कि अपेक्षा की इस मौके पर सीएसपी देवेस पाठक एवं शहर कोतवाल अरुण पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्य पुलिस परिवार के सदस्य के ही तरह हैं निस्वार्थ भाव से पुलिस एवं पब्लिक के बीच काम कर रहे हैं उन्हें पुलिस तरफ से हथियारों के लाइसेंस दिलवाने एवं पुलिस भर्ती में प्राथमिकता दिलाने किया जाएगा इस मौके पर समिति के समन्वयक पुष्पराज सिंह भदौरिया समाजसेवी जनकलाल सोनी सहित शहर के पत्रकार एवं बैढ़न विंद्यनगर नवानगर थाना क्षेत्र के सदस्य मौजूद रहे।