शिविर के चौथे दिन संचारी रोग व कुपोषण उन्मूलन दिवस आयोजित

बदायूँ: राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वामी विवेकानंद इकाई के द्वारा ग्राम नरोऊ बुजुर्ग में चलाए जा रहे सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन संचारी रोग एवं कुपोषण उन्मूलन दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव ओमकार सिंह ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्रथम सत्र में स्वयंसेवीओं ने आह्वान गीत, लक्ष्य गीत,नारा लेखन एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।पूर्व बेस्ट कैंपर मोहित मिश्रा के नेतृत्व में कुमारी सिद्धि परमार, समीक्षा यादव, सत्यवीर,गोविंद शर्मा एवं शरद बाबू ने गांव की गलियों में भ्रमण कर कोरोनावायरस से बचाव अन्य विभिन्न प्रकार के संचारी रोग के प्रति सतर्कता व स्वच्छता संबंधी जनजागरूकता उत्पन्न करते हुए दीवारों पर नारों का लेखन किया। गुरु चरण गुप्ता,पायल, अंकित मौर्य, श्याम बाबू ,रोहित कुमार सिंह की टोली ने गांव के मुख्य चौराहे पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चों को एनएसएस द्वारा संचालित जिला मास्क बैंक की ओर से स्वयंसेवियों के द्वारा बनाए गए मास्क को वितरित किया तथा सभी बच्चों को सुमन के पद्धति से साबुन से हाथ धोने के तरीके सिखाए।
बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि ओमकार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना अपने स्थापना काल से ही निरंतर समाज सेवा के कार्य करते हुए युवा शक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण कर रहा है। सात दिवसीय कार्य योजना का अवलोकन करने के पश्चात उन्होंने रक्तदान की तरह नेत्रदान का अभियान चलाने का छात्र छात्राओं से आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विष्णु सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचारी रोग उन्मूलन के लिए स्वच्छता, सतर्कता नालियों से जल निकासी तथा कुपोषण उन्मूलन के लिए पौष्टिक एवं पाचक पदार्थों का सेवन करते हुए पारंपरिक, प्राकृतिक भारतीय जीवनशैली को अपनाने के लिए ग्रामवासियों से निवेदन किया।
कुमारी गीतांजलि सिंह, कुमारी पायल एवं पारुल तोमर ने विचार व्यक्त किए। अभिषेक यादव, हरिमोहन सिंह, मुकुल राठौर, हितेंद्र कुमार, अजय कश्यप, राजेश कुमार सिंह, श्रीमती पूजा एवं श्रीमती सपना शर्मा ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर राजकुमार, रितिक कुमार सिंह, अंशुल कुमार, रश्मि आर्य, अमन सक्सैना, देवांश, प्रशांत, दीप्ति राठौर, कनिष्का दीक्षित,हिमानी, रोहित चौहान, फूल सिंह, शिवम यादव, सोनू, विवेक,ललित कुमार, देवानंद,सुरजीत सागर, रजनी कश्यप, गोविंद शर्मा आदि उपस्थित थे।