बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी के कारण भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। शादी के बाद से ही अक्सर कटरीना कैफ प्रेग्नेंसी के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं। जब भी उन्हें किसी क्लीनिक या हॉस्पिटल के बाहर देखा जाता था तो यह अटकलें लगनी शुरू हो जाती थीं कि वह प्रेग्नेंट हैं। वहीं इन सब अटकलों के बीच अब खुद कटरीना कैफ ने बेबी प्लानिंग पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने दोस्तों के सामने बेबी को लेकर पूरी प्लानिंग साझा की। एक्ट्रेस ने बताया कि वह फिल्म पूरी होने के बाद ही यह कदम उठाएंगी। ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना कैफ और विक्क कौशल ने तय किया है कि वह अपने पहले बच्चे की प्लानिंग फरहान अख्तर की मूवी ‘जी ले जरा’ के पूरे होने के बाद करेंगे। बता दें कि इस मूवी में कटरीना कैफ के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में अदा करती नजर आएंगीं। कटरीना कैफ और विक्की कौशलने यह प्लानिंग अपने दोस्तों से जाहिर की थी। कटरीना कैफ ने अपने दोस्तों से इस बारे में कहा था, “मुझे बेबी प्लानिंग अपन फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद ही करनी चाहिए, वो फिल्म जो मैं विजय सेतुपति और फरहान अख्तर के साथ कर रही हूं।”