एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज और यूनिक आउटफिट आइडियाज से फैंस के होश उड़ा देती हैं। उर्फी हर दिन ऐसे अजीबोगरीब आउटफिट पहनें नजर आती हैं, जिन्हें देखकर फैंस का भी दिमाग चकरा जाता है। लेकिन उर्फी हर एक आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस लगती हैं। हालांकि स्टाइलिश और बोल्ड दिखने के चक्कर में उर्फी जावेद को काफी दर्द भी झेलना पड़ता है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है। दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद ऑलिव बार में स्पॉट हुईं, इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का वनपीस पहना था, जिसके साइडों में तार लगे थे। इन तारों से बनीं ड्रेस को पहनने से उर्फी जावेद की पूरी स्किन पर लाल निशान पड़ गए हैं। दरअसल उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में उर्फी तारों से बनीं ड्रेस पहनें नजर आ रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि तांबे के तारों के कारण उर्फी की पूरी स्किन लाल हो गई है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “ये असली तार हैं, जैसा कि आप देख सकते हैं कि इन तारों ने मेरी स्किन को कितना नुकसान पहुंचाया है। लेकिन यह सब इसके लायक था क्योंकि इस ड्रेस में मैं बहुत ही अमेजिंग लग रही थी।” उर्फी जावेद के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।