कानपुर। मारपीट के आरोपी नौ छात्रों को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) प्रशासन ने एक साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इन छात्रों के कैंपस में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया है। छात्रों को 20 हजार रुपये जुर्माना भी जमा करना होगा। विवि के बाहर 27 अप्रैल को छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें पुलिस ने नौ छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर के बाद छात्रों के खिलाफ आंतरिक जांच बैठी। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देश पर रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने मामले की जांच कर कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि बीटेक-इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन के द्वितीय वर्ष के अभिजीत राय, बीटेक-इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन चतुर्थ वर्ष के आदित्य कुमार राय, बीजेएमसी के द्वितीय सेमेस्टर के हर्ष कनौजिया, बीबीए के छठवें सेमेस्टर के आशुतोष तिवारी, बीटेक-इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन के द्वितीय वर्ष के शिवम सिंह व शुभम कुमार, एमएससी माइक्रोबॉयोलाजी द्वितीय वर्ष के सृजल तिवारी, बीटेक कंप्यूटर साइंस चतुर्थ वर्ष के शिवम सिंह राजपूत व राहुल कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इन छात्रों को तत्काल प्रभाव से दिसंबर 2023 तक पाठ्यक्रम से निलंबित कर दिया गया है। ये किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। छात्रावास की सुविधा भी नहीं मिलेगी। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि मारपीट या अनुशासनहीनता करने वाले छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।