बदायूं। सदर नगर पालिका परिषद से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी माधवी साहू जी ने मोहल्ला जवाहर पुरी में घूम कर जनसंपर्क किया। माधवी साहू जी ने वहां पर उपस्थित जनों से वार्ता करते हुए बताया की अगर आप लोग मुझे नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष चुनते हो तो मैं इस मोहल्ले में जल भराव की समस्या को दूर करूंगी और अपने अध्यक्ष रहते हुए नगर पालिका में चिकित्सा वाहन उपलब्ध कराऊगीं जो की आपातकालीन मरीजों के लिए फोन करने पर उनको चिकित्सा भी उपलब्ध कराएगी और उनको अस्पताल पहुंचाने का भी काम करेगा। उन्होंने कहा कि मेरे चाचा ससुर कई बार ओम प्रकाश मथुरिया बदायूं के अध्यक्ष रहे और उन्होंने जनता की सेवा की निश्चित रूप से मैं उनके पदचिनहों पर चलते हुए जनता की सेवा करूंगी। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वफाती मियां जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुनीता सिंह उपाध्यक्ष उपासना सिंह पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति एडवोकेट विपिन सक्सेना एडवोकेट सुरेश सिंह राठौर एडवोकेट मुकेश एडवोकेट राजीव, राम किशोरी ,रामचंद्र मौर्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ममता प्रजापति युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश प्रजापति आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।