उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बिल्सी – उझानी मार्ग पर एक गांव के समीप तेज रफ्तार ईको कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार की दोपहर थाना बिल्सी क्षेत्र के ग्राम बेहटा गुसाई निवासी मदनलाल (50) पुत्र मुन्नीलाल, होतीलाल (28) पुत्र मदनलाल व रजनी (25) पत्नी होतीलाल बाइक द्वारा मेडिकल कॉलेज दवा लेने आए थे । दवा लेकर जब वह बाइक द्वारा वापस अपने गांव जा रहे थे तभी उझानी थाना क्षेत्र के ग्राम संजरपुर के समीप बिल्सी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाइक पर सवार बुजुर्ग मदनलाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार होतीलाल और उनकी पत्नी रजनी गंभीर रूप से घायल हो गई । राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है । वहीं गंभीर रूप से घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने घामलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ रैफर कर दिया । बताया जाता है हादसे के बाद ईको कार भी पलट गई और चालक कार को छोड़कर फरार हो गया । बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।