उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान पर आवारा सांड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । परिजनों ने घायल किसान को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के सिरसौली गांव में किसान राजाराम (58) पुत्र रोशनलाल मक्का के खेत की रखवाली कर रहे थे कि तभी अचानक आवारा सांड ने उन पर हमला बोल दिया और जमीन पर पटक कर व सींग मारकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल राजाराम को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां देर शाम उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजाराम के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है। राजाराम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया |