हरदोई। जिले में संडीला कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी के तहत शनिवार रात एक हलवाई की अज्ञात हमलावरों ने ईंट से उसके सिर पर वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। हत्या के बारे में परिजनों ने चुप्पी साध रखी है। कस्बा के मोहल्ला बरौनी निवासी बलऊ (45) पुत्र चेतराम शनिवार शाम घर से मंगल बाजार वाले दूसरे घर पर गया था। सुबह परिजनों को सूचना मिली कि कमलेश थिएटर के पास बलऊ का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि खून से लतपथ बलऊ का शव घर जाने वाली गली में पड़ा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बलऊ के सिर पर ईंटों से कई वार किए गए। जिसके चलते उसका सिर पूरी तरह से फट चुका था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम के द्वारा फिंगर प्रिंट लिए गए। मौके पर एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी नृपेन्द्र सिंह, सीओ अंकित मिश्रा, कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। मृतक के पुत्र श्रवण ने बताया कि वह तीन भाई व दो बहनें हैं। मृतक मिठाई की दुकान में काम करते थे। हत्या क्यों की गई है, इस पर मृतक के परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। हालांकि पुलिस जांच करने में जुटी है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।