साउथ के जाने-माने एक्टर चियान विक्रम और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई हैं। मणि रत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना दिए है। ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने साउथ की कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को रिलीज हुए दो दिन पूरे हो गए है। पहले दिन के बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी धमाल मचा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म दूसरे दिन इतनी कमाई करने वाली है। तो चलिए जानते है फिल्म दूसरे दिन कितनी कमाई करने वाली है। चियान विक्रम, कार्थी और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ का दूसरे दिन का कलेक्शन 28 से 30 करोड़ रुपये कमाने वाली है। जिसके बाद फिल्म का दो दिन का कलेक्शन 50 करोड़ के पार हो जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की कमाई के आंकड़े अनुमानित है। खबरों के मुताबिक चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म की इस कमाई को देख मेकर्स और फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।