कठेरिया और माहौर समाज ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने का लिया संकल्प
आगरा। भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाहा के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशी के केंद्रीय कार्यालय अवध बैंकट हॉल संजय पैलेस पहुंचकर आशीर्वाद दिया। भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में आयोजित महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाहा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित बैठक में कठेरिया समाज के प्रबुद्ध लोगों ने हेमलता दिवाकर कुशवाहा का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी को जिताने का एक स्वर में संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फिरोजाबाद लोकसभा से पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया अखिल भारतीय कठेरिया समाज के राष्ट्रीय महामंत्री ने की। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, ब्रज क्षेत्र मंत्री हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, अरुण पाराशर, जेपी कठेरिया सहित कठेरिया समाज के प्रबुद्ध जनों का बड़ी फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत प्रवीण कठेरिया, रवि कठेरिया, राजकुमार घई ,अनिल कठेरिया, ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा कठेरिया समाज को सम्मान देने का काम किया है । मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को तीन बार लोकसभा भेजकर और आगरा से दो बार डॉ रामशंकर कठेरिया को सांसद बनाकर भाजपा ने हमेशा समाज को सम्मान देने का काम किया है। समाज हमेशा भाजपा के प्रति समर्पित है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण पाराशर ने सभी आए हुए प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा चुनाव की घड़ी में जाति धर्म और संप्रदाय भूलकर एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की जरूरत है। हेमलता दिवाकर के समर्थन में आया माहौर समाज भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाह के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में आयोजित बैठक में महौर समाज के शहर भर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकरलाल माहौर चूने वाले ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ।
इस मौके पर महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाहा द्वारा महापौर समाज के प्रबुद्ध जनों का माला और भारतीय जनता पार्टी का पटका पहना कर स्वागत किया गया। एससी एसटी आयोग के सदस्य अशोक कोटिया ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने महौर समाज के सम्मान के लिए हमेशा आगे आकर काम किया है। आगरा नगर निगम में दो बार महापौर प्रत्याशी के रूप में अंजुला माहौर और किशोरीलाल माहौर को प्रत्याशी बनाकर सम्मान दिया। पिछले चुनाव में हाथरस से आगरा की बेटी अंजुला माहौर को प्रत्याशी बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने माहौर समाज को सम्मान देने का काम किया। उन्होंने कहा हमारा समाज हमेशा भाजपा के साथ था भाजपा के साथ है और भाजपा के साथ रहेगा। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाहा, महानगर चुनाव प्रभारी सुरेश तिवारी, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर एससी एसटी आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य अशोक कोटिया, कैलाश माहौर , कुंती माहौर और संध्या माहौर, और कृष्णा गौतम, लक्ष्मी माहौर, विनोद माहौर ,श्याम माहौर ,कुसुमलता, लक्ष्मी माहौर, रामकुमार सहित बड़ी संख्या में माहौर समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।