बदायूं। सपा नेता ने पार्टी मुखिया अखिलेश के भाई और पार्टी हाईकमान के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए। सपा मुखिया के भाई धर्मेंद्र यादव पर वायदा खिलाफी का लगाया आरोप वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सदर सीट पर टिकट वितरण पर भी उठाए सवाल,लगाए गंभीर आरोप सपा नेता ने कहा बदायू में सपा नेता और कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति,सपा मुखिया के भाई पर ठीकरा फोड़ा सपा नेता ने कहा नामांकन वापस लिया,किसी को नहीं देंगे समर्थन, न किसी के समर्थन में नाम वापस लिया नए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद इस सीट से मुस्लिम प्रत्याशी के रूप में फात्मा रजा ही मजबूत प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं बदायू सदर नगर पालिका सीट पर पहले भाजपा में अब सपा में चुनावी दंगल शुरू होते ही घमासान मच गया हे। शहर की नगर पालिका चेयरमैन पद की सपा नेता फखरे अहमद शोबी की सपा समर्थित प्रत्याशी पत्नी फायजा नकवी ने आज नामांकन वापस ले लिया है । उन्होंने नाम वापसी के दिन नामांकन वापस ले लिया । सपा के वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी ने बताया कि मेरे साथ पार्टी हाईकमान ने पूरी तरह वादाखिलाफी की है ।मुझसे यह वादा किया किया गया था कि पार्टी की ओर से मेरा समर्थन होगा। नगर पालिका चुनाव में अब ना तो मेरा समर्थन किया बल्कि और प्रत्याशियों को बैक डोर से उतार दिया गया ।इससे लगता है कि पार्टी हाईकमान में भ्रम की स्थिति है और जब पार्टी नेताओं में भ्रम है तो पब्लिक में भ्रम होना स्वाभाविक है ।आगामी योजना में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बनाऊंगा ।अभी ना ही मेरा किसी को समर्थन है और ना मैं किसी के साथ हूं बस मैंने पर्चा वापस ले लिया है ।शायद पार्टी को सच्चे और वफादार कार्यकर्ता की जरूरत नही है। इस नए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद मुस्लिमो में मजबूत प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन फात्मा रजा ही चुनाव मैदान में हैं। आपको बता दे वह सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री आबिद रजा की पत्नी हे। हालांकि इनके अलावा मुस्लिमो से दो और महिला प्रत्याशी भी है। लेकिन अब तक सबसे मजबूत प्रत्याशी फात्मा रजा ही मानी जा रही है।