बदायूँ । मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली सौम्या अग्रवाल ने पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली ज़ोन डॉ0 राकेश सिंह के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार पहुंचकर जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं निर्वाचन में लगे प्रभारी अधिकारियों के साथ नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, निर्भीक एवं सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बंध में बैठक आयोजित की। मण्डलायुक्त ने चुनाव के सम्बंध में अधिकारियों से बिन्दुवार विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमों व निर्देशों का अक्षरशः पालन कराते हुए चुनाव सम्पन्न कराया जाए। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है, साथ ही यह बहुत ही महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील भी होता है। इसमें कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं की जाती है। चुनाव में जिस अधिकारी एवं कर्मचारी को जो दायित्व सौंपे गए हैं, उन्हें पूरी जिम्मेदारी से निभाएं। क्षेत्रों में भ्रमणशील एवं सतर्क रहकर समय से कार्य पूर्ण करें। चुनाव के दौरान कंट्रोल रूम सक्रिय रहे, कोई भी शिकायत होने पर उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। सभी टीमें सक्रिय होकर कार्य करें। पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली ज़ोन ने कहा कि एसडीएम एवं सीओ भ्रमण कर सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी कार्यां को पूर्ण करा लें। शत प्रतिशत शस्त्रों को जमा करा लिया जाए। अवैध शराब की बिक्री किसी भी दशा में न हो पाए। चुनाव में केवल सरकारी वाहनों का ही प्रयोग किया जाए। माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जाए। उन्हांने जनसामान्य से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार भ्रामक एवं अफवाह न फैलाएं। बड़ी सर्तकता के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करें। यदि कोई भ्रामक एवं अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर की जा रही पोस्ट्स एवं टिप्पणियों की टीम द्वारा लगातार विशेष निगरानी की जा रही है। इसमें दोषी होने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करें। इस अवसर पर एसपीआरए अजय प्रताप, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।